Home / Books / अलविदा अ672ई92 पंचमविश्व
अलविदा अ672ई92 पंचमविश्व

अलविदा अ672ई92 पंचमविश्व

By Laurel A. Rockefeller

Description

अ672ई92 पंचमविश्व बर्बाद होने वाला है - वास्तव में भी और राजनैतिक रूप से भी, क्योंकि इसका सूर्य अ672ई92 अपनी आख़िरी सांसें गिन रहा है, जिससे उसका आकार बढ़ता जा रहा है और वह धीरे-धीरे सारे ग्रहों को निगल लेगा जिससे सब लोग मारे जाएँगे - लेकिन वे लोग तो आपसी लड़ाइयों में ही ख़ुद को तबाह करने पर तुले हैं और अपने सूरज को यह मौका ही नहीं देना चाहते।
जबकि ख़ून-ख़राबा अपने चरम पर है, दो व्यक्तियों पर न चाहते हुए भी उस विश्वयुद्ध को रुकवाने की ज़िम्मेदारी आ पड़ती है जो सारे ग्रह के लोगों को वहाँ से निकाल कर ले जाने की राह रोके हुए है। लोगों को सितारों से परे, नए ग्रह पर कौन, कैसे ले जाएगा?

Explore Similar New Release Books